आज की प्रेम कहानी

एक परिवार की एक सुंदरी परी जैसी लड़की थी। जिसकी किसकी शादी करनी थी। उस लड़की की एक लड़के के साथ सगाई तय की गई सगाई होने के 2 साल तक दोनों.
एक दूसरे अलग रहे ना उन दोनों के बीच बातचीत होती ना कभी वह मिले एक दिन उस लड़के ने उस लड़की को एक गिफ्ट दिया गिफ्ट उसने उसकी पत्नी के बहन को दिया और बोला कि उनको दे देना जब उस लड़के ने उस गिफ्ट को खोलकर देखा तो उसमें एक मोबाइल फोन निकला जैसे ही उसने और निकाल कर चालू किया फोन को चालू करते ही उसके पति का फोन आ गया
वह लड़की इतनी खुश हुई मानो उसे जिंदगी की सारी खुशियां मिल गई वह लड़की इस फोन को देख कर और उसके पति से बात हुई यह बात वह सबको बता रही थी मेरे पति ने मुझे गिफ्ट दिया है पर वो लड़की बहुत खुश थे अपने पति से बात करता है कुछ समय पश्चात के पति और उसके बीच में बात होना बंद हो गई तब वह लड़की बहुत बेचैन सी होने लगी क्योंकि उसे के पति की बहुत याद आती थी क्योंकि 2 साल तक उसने बात नहीं की हमसे दूर रही उनकी आवाज सुनने के लिए तरसते रहे अच्छा बात होने लगी तब कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच में अनबन होने लगी और बात बंद हो गई अब बहुत रोती थी s.m.s. करती पर इसका कोई जवाब नहीं आता अकेलापन महसूस करने लगी क्योंकि वह उससे बहुत प्यार करती थी उसके बिना जी नहीं सकती थी उस लड़की ने उस लड़के को पूरी जिंदगी बना लिया
और उस लड़के ने उस लड़की को नहीं समझा और वह नजरअंदाज करता रहा लेकिन जब उस लड़के को पता चला कि वह लड़की मुझसे कितना प्यार करती हैं और वह मेरे सिवा जी नहीं सकती और तब हर लड़का लड़की से सही से बात करने लगा  लड़की आपस एक फिर से गुलाब की तरह हिलने लगी और सारे दिन मुस्कुराने लगी
क्योंकि जब जिंदगी किसी को बना ले और जिंदगी ना बने तब तो तकलीफ होती है वह तकलीफ उस लड़की को हुई उस लड़के को अपनी गलती का एहसास हुआ तब वह लड़का अपने प्यार की लंबी उम्र के लिए वह अपने गांव से 200 किलोमीटर दूर एक माताजी के मंदिर में अपने प्यार की लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए चल पड़ता है और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करता है
फिर उस लड़के ने उस लड़की के जन्मदिन के बाद उसे मिला और उसे मिलकर अपनी गलति अपनी गलतियां मानी और उसे विश्वास दिलाया कि मैं भी आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपके बिना मैं कुछ नहीं जीना है तो आपके लिए और मरना है तो आपके लिए यह बात सुनकर लड़की बहुत खुश हुई और उसे गले से लगा लिया हंसी खुशी वापस एक हो गए हैं और अपने घर की ओर चल पड़े।

चांद की चमक और प्यार की धड़कन
कभी कम नहीं होनी चाहिए।।

Post a Comment

0 Comments