जीवन का सुपरस्टार अपने पिता जी

                        पिता 

जीवन का सुपरस्टार  अपने पिता जी  


             


आप सभी को पता होगा की ,माँ के बारे में तो बहुत लोगो ने लिखा हे पर पिता के बारे में बहुत कम लिखा गया है। 

अपने जीवन में पिता की भूमीका किय्या  हे हम सब असे तरिके से जानते हे।  

जीवन में एक पिता ही होता हे जिसने सब कुश सह कर बिना कहे अपनी हर इच्छा को पूरी किया हे। 

किया कभी आप से आप के पिता जी  ने कभी शिकायत की...............................  

नहीं की होगी कियो की एक पिता ही हे जिसके जीवन में लाखो तक़लिबो के होते हुए भी वो अपने बच्चों की हर इच्छा को पूरी करता हे। 


पिता के बिना हमारी जिंदगी  एक खाली तालाब जैसी हो जाती हे, कियो की तालाब में बिना पानी के तालाब तालाब नहीं होता , वो एक खाली  मैदान सा दिकता हे। 
बिना पानी के तालाब की  सारी  रौनक , ख़ूबसूरती  सब चली जाती हे। 


वैसे ही अपना जीवन हे।  पिता के बिना सब कुश  अधूरा हे। 


जब लड़का बड़ा होता हे तब वो अपने पापा से  हर कोई वस्तु मांगता हे , पर पापा उसकी हर इच्छा  पूरी करते हे कियु  की पापा को पता हे बड़ा होकर ये ही मेरा सहारा हे। 

 किया आप को पता हे  पापा ने आप की हर  इच्छा  को कैसे पूरी की कभी आप ने सोचा  नहीं सोचा  ..............................
 
कियो की हमे अपनी इच्छा को पूरा करना हे।  

जब पापा की इतनी ताकत नहीं होती हे की वो अपने की हर इच्छा को पूरी कर सकते तब पापा ही होते हे अपनी हर जरूरतों को कम कर देते हे , अपनी हर इच्छा को ख़तम कर देते  हे, जो उनके लिए जरुरी होती हे। 

Changes in Life After Become Father in Hindi, pita, पिता ...

जीवन में एक ही इंशान ऐसा बनाया जो सब से पहले दुसरो के लिए सब कुश  सोड देता हे.......वो होता हे एक पिता। 

दुसरो की खुशियो  के लिए रात दिन काम कर के अपनों  की जरूरतों को पूरा करना।  
पिता दुनिया की सब से बड़ी खुशी  हे।  पिता के बिना सब कुछ होते हुए भी अपना नही हे।  




Be CreaTiVe: PaPa.... Uncontional Love
  


पिता के बारे में कुस पक्तिया .........





पिता अँगुली पकडे बच्चे का सहारा है,
पिता कभी कुछ खट्टा कभी खारा है,

पिता, पिता रोटी है, कपडा है, मकान है,
पिता, पिता छोटे से परिंदे का बडा आसमान है

पिता से ही बच्चों के ढेर सारे सपने हैं,
पिता है तो बाज़ार के सब खिलौने अपने हैं,

पिता से परिवार में प्रतिपल राग है,
पिता से ही माँ की बिंदी और सुहाग है

पिता, पिता सुरक्षा है, अगर सिर पर हाथ है,
पिता नहीं तो बचपन अनाथ है,

वो खुशनसीब हैं माँ-बाप जिनके साथ होते हैं,
क्योंकि माँ-बाप के आशिषों के हाथ हज़ारों हाथ होते हैं।



में आप सभी से निवेदन करता हु की जीवन में कभी अपने माँ बाप को कभी तकलीफ मत देना सायद आप को नहीं पता आप के लिए माँ बाप न किया किया सेहन किया हे , जिंदगी में सब को सब को अपनी परेशानी सुन ने में समय लगता हे पर अपने माँ बापन की हर परेशानी सुन ने के ततैयार  होते है।  इसलिए अपने माँ बाप की पूजा करो अपने माँ बबप का आशीर्वाद मिल गया तो फिर किसी के आशीर्वाद की जरूरत नहीं हे।  
BUDDHE (OLD) MAA-BAAP KO KAUN SAMBHALEGA? - Vision Change India

कियो की भगवान  खुद निसे नहीं आ सकते ते इसलिए माँ बाप बनाये। 
माँ बाप हे तो दुनिया की हर खुशी  अपनी है। 



धन्यवाद 





आप को यह पोस्ट किसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और हमारे इस पेज को फ्लो करे ताकि में आप को और बेहतरीन पोस्ट लिख सकू 

Post a Comment

0 Comments