G-Mail में खाता बनाएं

G-Mail में खाता बनाएं


पुरी दुनिया  टेक्नोलॉजी और सोशल नेटवर्क से पूरी दुनिया बहुत छोटी लगती हैं।
आज हम घर बैठे बैठे लाखों किलोमीटर दूर बैठे किसी भी रिश्तेदार से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं यह सब संभव Google की वजह से हो पाया है।

दुनिया का एकमात्र sSearch Console में गूगल नंबर वन है।

फोन हो या कंप्यूटर बिना गूगल अकाउंट के वह काम नहीं करता चाहे YouTube,Play Store या Google Disk   बिना G-mail अकाउंट / Googleअकाउंट के उसका उपयोग नहीं कर सकते हैं।
अपना G-mail अकाउंट हीGoogle अकाउंट होता है।
G-mail अकाउंट example @ gmail.com इस तरह की Google ID बनानी होती है।
G-mailअकाउंट में अपनी वास्तविक पहचान बताएं क्योंकि वही अपना MAILआईडी होता है।


G-mailअकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों  का उपयोग करें।

ईमेल अकाउंट बनाने के लिए यहां क्लिक करें

जीमेल अकाउंट में अपनी जो मेल ऐड्रेस लिख रहे हैं वह सबसे अलग होना चाहिए जब तक आप अपना मेल आईडी अलग नहीं डालेंगे तब तक गूगल उसको approve नहीं करेगा



⤿


  1.  FIRST NAME  केेेे अंदर आप अपना नाम लिखें
  2. LAST NAME  में अपना सरनेम लिखें
  3. USERNAME  वह होता है जो अपने मेल एड्रेस होता है जैसे example @ gmail.com जहां हमने example लिखा है वहां आप अपना कोई नाम या कुछ भी अपना एड्रेस बताने के लिए लिख सकते हैं।
  4. PASSWORD में आप आपके हिसाब से पासवर्ड डाल दीजिए और next बटन पर क्लिक कीजिए.।





  1. जो हमने अपना USERNAME डाला ता वो ऊपर दिक् रहा हे। 
  2. अपना मोबाईल नंबर डाले। 
  3. RICOVERY EMAIL ADDRESH  में आप अपने किसी दोस्त की MAIL ID डाले। 
  4. लास्ट में अपनी जन्म तिथि डेल और NEXT  करे। 







  1. सब कुस भरने के ऐसा पेज खुलेगा जिसमे अपना मोबाईल नंबर रजिस्ट्रड  करना हे। 










  1. लास्ट में I agree पर किल्क करे। 

इस तरह आप अपना Gmail ACCOUNTS  बना सकते हे। 



किसी भी समस्या को  आप हमे कमेंट बॉक्स में लिख कर भेज सकते हे।  


Post a Comment

0 Comments